गोवा के नाइट क्लब में हुए भयंकर अग्निकांड मामले में पुलिस ने मैनेजर समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अजय गुप्ता नामक एक अन्य आरोपी की अभी तलाश जारी है. नाइट क्लब के मालिक सौरभ और गौरव लुथरा फिलहाल थाईलैंड भाग चुके हैं और उनके खिलाफ लूक आउट नोटिस जारी किया गया है. इस घटना में पच्चीस लोगों की मौत हुई है जिसमें कुछ नेपाल के नागरिक भी शामिल थे.