मंडी में किसानों की लहसुन बारिश के पानी से गीली हो गई. मंडी समिति ने यहाँ कोई व्यवस्था नहीं की थी, जिससे व्यापारियों ने लहसुन के भाव कम कर दिए और किसानों को नुकसान हुआ. एक व्यक्ति ने कहा, "इसमें गलती मंडी का मेटी की है."