आज यानी 8 सितंबर से दो दीवसीय G20 समिट नई दिल्ली में शुरू होने जा रहा है. इसके लिए मेहमानों का भारत पहुंचने का सिलसिला जारी है. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन भी आज आने वाले हैं. इस सब के बीच US विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मार्ग्रेट मेकलाउड ने आजतक से खास बातचीत की. भारत-US संबंध से लेकर चीन तक बातचीत की.