सरकार के साथ किसानों की अहम बातचीत शुरू होने से रास्ता निकलने की उम्मीद है. 32 प्रतिनिधियों को बात के लिए बुलाया गया है. सरकार की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सरकार के सबसे ताकतवर और बड़े मंत्री बातचीत कर रहे हैं. खुद राजनाथ सिंह अगुआई कर रहे हैं. सरकार किसानों को तमाम तरह की दलीलें देकर मनाने की कोशिशें करेंगी. एमएसपी पर भी भरोसा दिया जाएगा. हो सकता है कि सरकार कानून वापस लेने पर सरकार ना मानें. इस बात के संकेत है कि सरकार किसानों को साफ कर सकती है कि कानून वापस नहीं होगा. किसानों के साथ इस बैठक से पहले सरकार ने अपनी रणनीति तय की. जेपी नड्डा के घर पर उसके लिए बडी बैठक हुई. इस बैठक में अमित शाह-राजनाथ सिंह- नरेंद्र तोमर और पीयूष गोयल मौजूद थे. देखिए बेहद खास शो मीनाक्षी कंडवाल के साथ.