scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली-नोएडा चिल्ला बॉर्डर पर सैकड़ों किसान जमा, इन इलाकों में भी ट्रैफिक प्रभावित

aajtak.in | नई दिल्ली | 02 दिसंबर 2020, 12:18 AM IST

लंबे घमासान के बाद मंगलवार को किसान और सरकार के बीच बातचीत हुई. दिल्ली के विज्ञान भवन में किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच करीब 4 घंटे तक बैठक चली. हालांकि ये बातचीत बेनतीजा रही. 3 दिसंबर को एक बार फिर किसान संगठनों और केंद्र सरकार के बीच बैठक होगी.

दिल्ली बॉर्डर पर जारी है किसानों का प्रदर्शन (फोटो- PTI) दिल्ली बॉर्डर पर जारी है किसानों का प्रदर्शन (फोटो- PTI)

हाइलाइट्स

  • किसानों और केंद्र सरकार के बीच बातचीत बेनतीजा
  • करीब 4 घंटे चली सरकार और किसानों की बैठक
  • 3 दिसंबर को फिर होगी सरकार और किसानों की बातचीत
  • MSP पर पुख्ता भरोसा चाहते हैं किसान संगठन
10:47 PM (5 वर्ष पहले)

नोएडा के लिए ट्रैफिक अलर्ट

Posted by :- Devang Gautam

कृषि कानून के विरोध में जारी आंदोलन में भाग लेने के लिए भारतीय किसान यूनियन (भानु) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में मंगलवार शाम को सैकड़ों की संख्या में किसान चिल्ला बॉर्डर पर पहुंचे जहां दिल्ली पुलिस ने अवरोधक लगाकर उन्हें रोक दिया. किसान मुख्य मार्ग पर ही धरने पर बैठ गए हैं. किसानों द्वारा जिला बॉर्डर पर जाम लगाए जाने से लाखों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जहां किसानों ने जाम लगाया है, वहां से होकर प्रतिदिन लाखों की संख्या में लोग नोएडा में नौकरी करने आते-जाते हैं. चिल्ला बॉर्डर सीधे नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे और आगरा एक्सप्रेस-वे को भी जोड़ता है. यह बॉर्डर वाया गोलचक्कर डीएससी रोड को जोड़ता है. शाम तक दिल्ली व नोएडा में करीब पांच किलोमीटर का लंबा जाम लग गया. वहीं, जाम से बचने के लिए पुलिस ने यात्रियों को नोएडा जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग का सहारा लेने की सलाह दी है. उधर, टिकरी बॉर्डर, झारुडा बॉर्डर, झटीकरा बॉर्डर को अन्य यातायात आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है. बडूसराय बार्डर केवल दो पहिया वाहनों के आवागमन के लिए खुला है.

9:32 PM (5 वर्ष पहले)

सरकार असंवेदनशील तरीके से व्यवहार कर रही: किसान नेता

Posted by :- Devang Gautam

हरियाणा के किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने कहा कि जब से कृषि कानून आए हैं तब से सरकार दुष्प्रचार कर रही है. किसान इस बात को अच्छे तरीके से जानते हैं कि ये कानून किसानों के लिए मौत के फरमान हैं. उन्होंने कहा कि किसान 5 महीने से आंदोलित हैं और इतनी ठंड में आंदोलन कर रहे हैं. किसान नेता जोगिंदर सिंह उग्रहाना ने कहा कि सरकार किसानों के मुद्दे पर संवेदनशील नहीं है. उन्होंने कहा कि ठंड में बच्चे और बुजुर्ग किसान सड़कों पर हैं, लेकिन सरकार असंवेदनशील तरीके से व्यवहार कर रही है. किसान नेता हनानमौला ने कहा कि जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

8:46 PM (5 वर्ष पहले)

सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील: पीयूष गोयल

Posted by :- Devang Gautam

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि आज किसान यूनियनों के प्रतिनिधियों से तीसरी बैठक में, कृषि मंत्री के साथ, सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सार्थक चर्चा की. हमारी सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील है एवं सभी विषयों पर चर्चा के माध्यम से  समाधान निकालने के लिए तैयार है. पीयूष गोयल ने कहा कि इस बैठक में यह तय किया गया कि सभी विषयों को चिन्हित किया जाएगा और आगामी 3 दिसंबर को उन सभी विषयों पर विस्तार से फिर चर्चा आगे बढ़ाई जाएगी.

7:58 PM (5 वर्ष पहले)

नोएडा में लगा लंबा जाम

Posted by :- Devang Gautam

नोएडा के सेक्टर 14 चिल्ला बॉर्डर पर 3 किलोमीटर लंबा जाम लगा है. भारतीय किसान यूनियन के कुछ कार्यकर्ताओं के पहुंचने पर जाम लगा है. वे नोएडा से दिल्ली कूच करना चाहते हैं. भारतीय किसान यूनियन के किसान इटावा, अलीगढ़, एटा, ग्रेटर नोएडा दिल्ली कूच करने के लिए बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं. किसानों के दिल्ली कूच को लेकर दिल्ली पुलिस अलर्ट है. 
 

Advertisement
7:33 PM (5 वर्ष पहले)

किसान नेताओं ने क्या कहा

Posted by :- Devang Gautam

सरकार के साथ बातचीत का हिस्सा रहे किसान नेता चंदा सिंह ने कहा कि कृषि कानूनों के खिलाफ हमारा आंदोलन जारी रहेगा. हम सरकार से कुछ तो जरूर वापस लेंगे, चाहे वो बुलेट हो या शांतिपूर्ण समाधान. उन्होंने कहा कि हम बातचीत के लिए फिर आएंगे. वहीं, अखिल भारतीय किसान महासंघ के अध्यक्ष प्रेम सिंह ने कहा कि आज की बैठक अच्छी रही. सरकार के साथ 3 दिसंबर को अगली बैठक के दौरान, हम उन्हें समझाएंगे कि कृषि कानून का कोई भी किसान समर्थन नहीं करता है. हमारा आंदोलन जारी रहेगा.
 

7:15 PM (5 वर्ष पहले)

आंदोलन खत्म करें किसान: कृषि मंत्री

Posted by :- Devang Gautam

लंबे घमासान के बीच केंद्र सरकार और किसानों के बीच कृषि कानूनों पर मंगलवार को बैठक हुई. करीब चार घंटे तक चली ये बैठक बेनतीजा रही. दिल्ली के विज्ञान भवन में हुई इस बातचीत में कोई फैसला नहीं निकलने के बाद अब अगली बैठक 3 दिसंबर को दोपहर 12 बजे होगी. आज की बैठक को कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने अच्छा बताया. उन्होंने कहा कि किसानों के साथ बातचीत अच्छी रही. हमने 3 दिसंबर को फिर से बातचीत करने का फैसला लिया है. नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हम चाहते हैं कि छोटे संगठन बनें, लेकिन किसान नेता की मांग है कि हर किसान से बातचीत होनी चाहिए. कृषि मंत्री ने कहा कि हमें हरेक किसान से बात करने में कोई परेशानी नहीं है. नरेंद्र सिंह तोमर ने साथ ही किसानों से आंदोलन खत्म करने की मांग की.

6:59 PM (5 वर्ष पहले)

सरकार-किसानों की बातचीत बेनतीजा

Posted by :- Devang Gautam

किसानों और सरकार की आज की बातचीत बेनतीजा रही. 3 दिसंबर को एक बार फिर सरकार और किसानों की बैठक होगी. कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि हमने किसानों को आश्वासन देने की कोशिश की. हमने उन्हें समझाने की कोशिश की. कृषि मंत्री ने कहा कि कि हम 3 दिसंबर को दोपहर 12 बजे फिर बातचीत करेंगे. सरकार किसानों से आंदोलन खत्म करने की मांग करती है. वहीं, किसानों ने कहा कि उनका आंदोलन जारी रहेगा.

6:05 PM (5 वर्ष पहले)

जारी रहेगा किसानों का आंदोलन

Posted by :- Devang Gautam

सूत्रों के मुताबिक, किसानों को समिति पर कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन उनका कहना है कि जबतक समिति कोई निष्कर्ष पर नहीं पहुंचती और कुछ ठोस बात नहीं निकलती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. सरकार ने ये भी प्रस्ताव दिया है कि समिति रोजाना बैठकर चर्चा करने को तैयार है, ताकि जल्द नतीजा निकल सके. सूत्रों के मुताबिक, एक किसान प्रतिनिधि ने कहा कि ये नए कानून किसानों के लिए ‘डेथ वारंट’ हैं. 

5:53 PM (5 वर्ष पहले)

सरकार से बोले किसान- आप हमारा भला मत कीजिए

Posted by :- Devang Gautam

सूत्रों के मुताबिक, किसान संगठन के प्रतिनिधि ने कहा कि आप लोग ऐसा कानून लाए हैं जिससे हमारी जमीने बड़े कॉरपोरेट ले लेंगे, आप कॉरपोरेट को इसमे मत लीजिए. अब समिति बनाने का समय नहीं है. आप कहते हैं कि आप किसानों का भला करना चाहते हैं, हम कह रहे हैं कि आप हमारा भला मत कीजिए.

Advertisement
5:25 PM (5 वर्ष पहले)

बैठक में कृषि मंत्री ने क्या बोला

Posted by :- Devang Gautam

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में एक किसान संगठन के प्रतिनिधि ने कहा कि किसान कृषि कानूनों के खिलाफ सड़कों पर हैं. और उन्होंने मांग किया कि सरकार को इसे वापस लेने पर विचार करना चाहिए. कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने किसानों से बैठक में कहा कि 4 से 5 नाम अपने संगठन से दीजिए, एक समिति बना देते हैं जिसमे सरकार के लोग भी होंगे, कृषि एक्सपर्ट भी होंगे, नए कृषि कानून पर चर्चा करेंगे. लेकिन किसान संगठनों ने सरकार के इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया है.
 

5:03 PM (5 वर्ष पहले)

सरकार की ओर से दिया जा रहा प्रेजेंटेशन

Posted by :- Devang Gautam

सूत्रों के मुताबिक, विज्ञान भवन में किसानों के साथ बैठक में APMC Act and MSP पर सरकार की तरफ से प्रेजेंटेशन दिया जा रहा है. सरकार किसानों को MSP पर समझाने की कोशिश कर रही है. 

4:26 PM (5 वर्ष पहले)

कृषि बिल असंवैधानिक, किसानों को सता रही सरकार: ममता बनर्जी

Posted by :- Devang Gautam

किसानों के आंदोलन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कृषि बिल असंवैधानिक है. सरकार किसानों को क्यों सता रही है. बीजेपी देश को नहीं देख रही है. ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी के अलावा किसी भी राजनीतिक दल ने बिल का समर्थन नहीं किया.


 

4:19 PM (5 वर्ष पहले)

सीएम गहलोत बोले- सरकार ने बहुत देर कर दी

Posted by :- Devang Gautam

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि किसान यूनियनों को बातचीत के लिए केंद्र का निमंत्रण सही दिशा में एक कदम है, लेकिन बहुत देर हो चुकी है.  किसानों के आंदोसन को लेकर न केवल देश में बल्कि अन्य देशों में भी चिंता बढ़ रही है, जहां भारतीय मूल के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं. किसानों की वास्तविक मांगों को पूरा किया जाना चाहिए.

3:59 PM (5 वर्ष पहले)

'यूपी, दिल्ली समेत चार राज्यों के किसानों से भी बात करेगी सरकार'

Posted by :- Devang Gautam

भाकियू के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने कहा कि सरकार शाम 7 बजे यूपी, दिल्ली, उत्तराखंड और हरियाणा के किसानों के साथ बातचीत करेगी. सरकार अभी पंजाब के किसान नेताओं से बातचीत कर रही है. नरेश टिकैत ने कहा कि हम मुद्दों पर आखिरी फैसला चाहते हैं. 

Advertisement
3:44 PM (5 वर्ष पहले)

विज्ञान भवन में किसान नेताओं और सरकार की बैठक

Posted by :- Devang Gautam
3:41 PM (5 वर्ष पहले)

कृषि मंत्री विज्ञान भवन पहुंचे

Posted by :- Devang Gautam

 केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर किसान नेताओं के साथ बैठक करने के लिए विज्ञान भवन पहुंचे. 

3:39 PM (5 वर्ष पहले)

राजस्थान के किसान भी सरकार से नाराज

Posted by :- Devang Gautam

नए कृषि बिल को लेकर राजस्थान के किसान भी केंद्र सरकार से नाराज हैं. इनका कहना है कि नए किसान बिल लागू होने के बाद मंडिया खत्म हो जाएंगी और उद्योगपति सस्ते दामों में किसानों की फसल खरीदकर भंडारण करने लगेंगे. इनकी नाराजगी इस बात को लेकर है कि सरकार ने भंडारण की  सीमा खत्म कर दी है. जयपुर के  निमेड़ा गांव के ओंकार लांबा का कहना है कि यह बिल काला कानून है और किसानों की खेती खत्म कर देगी. रामस्वरूप लांबा बता रहे हैं कि सरकार समर्थन मूल्य पर खरीद का कानून इसमें बनाए तभी जाकर किसानों की हित की रक्षा हो पाएगी. बाजरा मूंग और मूंगफली जैसी फसलें अभी किसानों ने उन्हें अपने भाव में बेची है, जबकि समर्थन मूल्य पर इनकी खरीद नहीं हुई है. किसानों ने कहा कि सरकार और पंजाब के किसानों के बीच समझौता नहीं हुआ तो राजस्थान के किसान भी दिल्ली जाएंगे.

3:09 PM (5 वर्ष पहले)

किसान संगठन और केंद्र सरकार के बीच बैठक शुरू

Posted by :- Mohit Grover

किसान संगठन और केंद्र सरकार के बीच बैठक शुरू हो गई है. विज्ञान भवन में राजनाथ सिंह की अगुवाई में सरकार बैठक कर रही है, अमित शाह, नरेंद्र सिंह तोमर भी बैठक में शामिल हैं. इस मीटिंग में कुल 35 किसान संगठन के नेता हिस्सा ले रहे हैं.

2:44 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली की सड़कों पर डटे हैं किसान

Posted by :- Mohit Grover
Advertisement
2:41 PM (5 वर्ष पहले)

किसान प्रदर्शन में जब बच्चों ने गाये गीत

Posted by :- Mohit Grover
1:56 PM (5 वर्ष पहले)

किसान संगठन रवाना, 3 बजे होगी बातचीत

Posted by :- Mohit Grover

किसान संगठनों और सरकार के बीच अब से कुछ देर में बातचीत शुरू हो गई है. 32 किसान संगठनों के लोग मीटिंग के लिए सिंधु बॉर्डर से निकल चुके हैं. कुल तीन लोगों के ग्रुप में करीब 35 लोग बातचीत के लिए जाएंगे. गौरतलब है कि सरकार की ओर से किसानों के साथ केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह की अगुवाई में बातचीत होगी. एक तरफ किसान संगठन के नेता सरकार से बात करने के लिए रवाना हुए हैं, तो वहीं दूसरी ओर गाजीपुर बॉर्डर पर एक बार फिर किसान सड़कों पर आ गए हैं. यहां भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद भी पहुंचे हैं.

ये नेता होंगे शामिल: 


इन किसान नेताओं का कहना है कि सरकार के साथ बातचीत का सिलसिला एक बार फिर शुरू हो रहा है और बिना शर्त के हो रहा है. क्योंकि पहले तो सरकार बातचीत के लिए शर्त लगा रही थी. पंजाब किसान यूनियन के अध्यक्ष जगजीत सिंह का कहना है कि हम बातचीत के लिए जरूर जा रहे हैं, लेकिन अपनी मांगें मनवाए बिना नहीं मानेंगे. 
 

1:40 PM (5 वर्ष पहले)

किसान आंदोलन के बीच हरियाणा सरकार को झटका

Posted by :- Mohit Grover

किसानों के प्रदर्शन के बीच हरियाणा में मनोहर खट्टर सरकार को झटका लगा है. निर्दलीय विधायक सोमबीर सांगवान ने प्रदेश सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है. विधायक ने कहा कि किसानों के साथ जिस तरह का व्यवहार किया गया है, उसको देखते हुए मैं सरकार से अपना समर्थन वापस लेता हूं. 

1:06 PM (5 वर्ष पहले)

JP नड्डा के घर जारी है बड़े नेताओं की बैठक

Posted by :- Mohit Grover
1:05 PM (5 वर्ष पहले)

कनाडाई PM बोले- हालात चिंताजनक, शांतिपूर्ण प्रदर्शन के हक में उठाते रहेंगे आवाज

Posted by :- Mohit Grover

कृषि कानून के मसले पर जारी उत्तर भारत में किसानों का आंदोलन अंतरराष्ट्रीय सुर्खियां बटोर रहा है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत में जारी इन प्रदर्शनों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि कनाडा हमेशा शांतिपूर्ण प्रदर्शन के अधिकारों का समर्थन करता है.

पूरी खबर पढ़ें: किसान आंदोलन: कनाडाई PM बोले- हालात चिंताजनक, शांतिपूर्ण प्रदर्शन के हक में उठाते रहेंगे आवाज

Advertisement
12:55 PM (5 वर्ष पहले)

सरकार के साथ बात करेंगे किसान

Posted by :- Mohit Grover

किसान संगठनों ने आखिरकार ये तय कर लिया है कि वो आज होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगे. दिल्ली में सुबह सिंधु बॉर्डर पर 32 किसान संगठनों की बैठक हुई, जिसमें सरकार के प्रस्ताव पर मंथन हुआ. किसानों की ये बैठक तीन घंटे चली, जिसमें सरकार के साथ वार्ता करने पर सहमति बनी है. 

12:13 PM (5 वर्ष पहले)

आंदोलन में जुड़ी भीम आर्मी

Posted by :- Mohit Grover

चंद्रशेखर आजाद की भीम आर्मी ने भी मंगलवार को किसान आंदोलन में हिस्सा लिया. गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे किसानों के साथ भीम आर्मी के लोगों ने प्रदर्शन किया.

12:08 PM (5 वर्ष पहले)

सरकार से बातचीत करेंगे संगठन

Posted by :- Mohit Grover

टिकरी बॉर्डर पर मौजूद पंजाब किसान यूनियन के प्रमुख रुलदू सिंह का कहना है कि वो लोग सरकार से बातचीत करेंगे और आज होने वाली बैठक में शामिल होंगे. बता दें कि कुछ संगठनों ने चिन्हित संगठनों को बुलाने का विरोध किया था.

11:44 AM (5 वर्ष पहले)

किसानों और पुलिस में फिर भिड़ंत

Posted by :- Mohit Grover

आज शाम होने वाली बातचीत के बीच किसानों का प्रदर्शन जारी है. मंगलवार सुबह किसानों ने गाजियाबाद-गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन किया और यहां लगे बैरिकेड को ट्रैक्टरों से हटाने की कोशिश की.

11:05 AM (5 वर्ष पहले)

बीजेपी अध्यक्ष के आवास पर बैठक

Posted by :- Mohit Grover

दोपहर को किसानों के साथ होने वाली बातचीत से पहले बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बैठक चल रही है. इस बैठक में राजनाथ सिंह, अमित शाह, नरेंद्र सिंह तोमर, पीयूष गोयल जैसे बड़े नेता शामिल हैं. जहां शाम को किसानों संग होने वाली वार्ता पर मंथन जारी है.

Advertisement
9:52 AM (5 वर्ष पहले)

MSP पर लिखित गारंटी क्यों चाहते हैं किसान? जानिए क्या हैं उनकी चिंताएं

Posted by :- Mohit Grover

किसानों का कहना है कि MSP और मंडी के मुद्दे पर उन्हें लिखित गारंटी चाहिए. किसान संगठनों को डर है कि नया कानून जैसे ही जमीन पर उतरेगा, MSP धीरे-धीरे खत्म होने लगेगी. यही कारण है कि MSP हमेशा के लिए बनी रहे, वो इस बात को कानून में शामिल करवाना चाहते हैं. 

पूरी खबर पढ़ें: MSP पर लिखित गारंटी क्यों चाहते हैं किसान? जानिए क्या हैं उनकी चिंताएं

9:48 AM (5 वर्ष पहले)

राजनाथ करेंगे सरकार की ओर से अगुवाई

Posted by :- Mohit Grover

किसान संगठनों से आज दोपहर तीन बजे केंद्र सरकार बात करेगी. सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अगुवाई करेंगे. उनके साथ कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत अन्य कुछ मंत्री रह सकते हैं. इनके अलावा कृषि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी जो कानून पर विस्तार से बात करेंगे, वो भी मौजूद रहेंगे.

9:20 AM (5 वर्ष पहले)

किसानों के समर्थन में राहुल का ट्वीट

Posted by :- Mohit Grover

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर ट्वीट कर किसानों का समर्थन किया है. राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि सैकड़ों अन्नदाता मैदानों में धरना दे रहे हैं और ‘झूठ’ टीवी पर भाषण! किसान की मेहनत का हम सब पर कर्ज है. ये कर्ज उन्हें न्याय और हक देकर ही उतरेगा, न कि उन्हें दुत्कार कर, लाठियां मारकर और आंसू गैस चलाकर. जागिए, अहंकार की कुर्सी से उतरकर सोचिए और किसान का अधिकार दीजिए.
 

9:14 AM (5 वर्ष पहले)

सरकार के न्योते पर किसान नेता का सवाल

Posted by :- Mohit Grover

पंजाब किसान संघर्ष कमेटी के ज्वाइंट सेक्रेटरी सुखविंदर एस. सभ्रान का कहना है कि देश में करीब 500 किसान संगठन आवाज उठा रहे हैं, लेकिन सरकार ने 32 संगठनों को ही बातचीत के लिए बुलाया है. ऐसे में जबतक सभी को नहीं बुलाया जाएगा, हम नहीं जाएंगे. दूसरी ओर भारतीय किसान यूनियन का कहना है कि वो सभी संगठनों से बात करने के बाद ही सरकार के निमंत्रण पर सोचेंगे. 

8:38 AM (5 वर्ष पहले)

किसान संगठन बिल वापस लेने की मांग पर अड़े, सरकार गिना रही फायदे

Posted by :- Mohit Grover

पूरी खबर पढ़ें: किसान संगठन बिल वापस लेने की मांग पर अड़े, सरकार गिना रही फायदे, कैसे बनेगी बात?

Advertisement
8:33 AM (5 वर्ष पहले)

किसानों के समर्थन में दिलजीत का ट्वीट

Posted by :- Mohit Grover

पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री और म्यूजिक इंडस्ट्री लगातार किसानों के हक में आवाज उठा रही है. सिंगर दिलजीत दोसांझ ने मंगलवार फिर किसानों के मसले पर ट्वीट किया, उन्होंने लिखा कि जो लोग किसानों के खिलाफ हैं उनका साफ पता चल रहा है. लेकिन जो अपने ही लोगों को नुकसान पहुंचाने में लगे हैं, उन्हें अपने-अपने फर्ज को पहचानने की जरूरत है.

8:31 AM (5 वर्ष पहले)

किसानों के प्रदर्शन के कारण सिंधु-टिकरी बॉर्डर बंद, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

Posted by :- Mohit Grover

कृषि कानून के खिलाफ देश की राजधानी दिल्ली को घेरकर बैठे किसान बॉर्डर से हटने को तैयार नहीं है और अब वो दिल्ली के 5 एंट्री प्वाइंटस को सील करने की तैयारी में हैं. 

पूरी खबर पढ़ें: किसानों के प्रदर्शन के कारण सिंधु-टिकरी बॉर्डर बंद, पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

8:31 AM (5 वर्ष पहले)

किसान आंदोलन: सरकार से बात करेंगे कुल 32 संगठनों के प्रतिनिधि, जानें कौन-कौन शामिल?

Posted by :- Mohit Grover

जानकारी के मुताबिक, जिन किसान संगठनों से सरकार ने कृषि कानून के मसले पर पहले भी बात की है उन्हीं संगठनों को आज की वार्ता के लिए न्योता दिया गया है. इस दौरान कुल 32 प्रतिनिधि कृषि मंत्री के साथ वार्ता करेंगे.

पूरी खबर पढ़ें: किसान आंदोलन: सरकार से बात करेंगे कुल 32 संगठनों के प्रतिनिधि, जानें कौन-कौन शामिल?

7:22 AM (5 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने किसानों को दिया भरोसा

Posted by :- Mohit Grover

किसानों के प्रदर्शन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से कृषि कानून पर अपनी बात कही. पीएम मोदी ने कृषि कानूनों के फायदे गिनाएं और इसे किसानों के लिए हितकारी करार दिया. साथ ही पीएम मोदी ने आरोप लगाया कि कुछ राजनीतिक दल किसानों को बर्गला रहे हैं और सरकार के खिलाफ उकसा रहे हैं. हालांकि, किसान MSP-मंडियों को जिंदा रखने के भरोसे को लिखित रुप में मांग रहे हैं ऐसा ना होने पर NCR जाम करने की चेतावनी दे रहे हैं. 
 

7:21 AM (5 वर्ष पहले)

दोपहर 3 बजे विज्ञान भवन में चर्चा

Posted by :- Mohit Grover

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 1 दिसंबर यानी आज दिल्ली के विज्ञान भवन में किसान नेताओं के साथ बैठक बुलाई है. पिछले 6 दिनों से किसान सड़कों पर हैं और लगातार सरकार से आधिकारिक वार्ता की अपील कर रहे थे. पहले सरकार की शर्त थी कि किसान बुराड़ी ग्राउंड में जाएं, फिर बात होगी लेकिन किसानों ने इसे नहीं माना था. इससे पहले अक्टूबर-नवंबर में भी किसान-सरकार के प्रतिनिधियों की बात हो चुकी है.
 

Advertisement
Advertisement