scorecardresearch
 
Advertisement

मिग-21 को भावुक विदाई, 6 दशक बाद सेवामुक्त हुआ 'आसमान का सिकंदर', देखें

मिग-21 को भावुक विदाई, 6 दशक बाद सेवामुक्त हुआ 'आसमान का सिकंदर', देखें

देश में एयर फोर्स की पहचान रहे फाइटर प्लेन मिग-21 को अंतिम विदाई दी गई. छह दशकों से भी अधिक समय से भारतीय वायु सेना के लड़ाकू बेड़े की ताकत रहे मिग-21 सेवा मुक्त हो गए. 1963 में शुरू हुआ मिग-21 का सफर 1971 के वार से लेकर कारगिल के युद्ध तक, या फिर बालाकोट एयर स्ट्राइक से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक भारतीय सेना को मजबूती प्रदान करता रहा. रक्षा मंत्री ने मिग-21 को एक शक्तिशाली विमान और राष्ट्रीय गौरव बताया. इस विमान की विदाई सम्मान और भावुकता का मिश्रण थी.

Advertisement
Advertisement