अनिल अंबानी आज ईडी दफ्तर पहुंचे, जहाँ उनसे 17,000 करोड़ रुपये के बैंक लोन फ्रॉड मामले में पूछताछ की जा रही है. इससे पहले भी इस मामले में उनकी एक बार पेशी हो चुकी है. यह पूछताछ लंबी चलने की संभावना है. सूत्रों के अनुसार, जाँच एजेंसी इस समय कुल चार मामलों की जाँच कर रही है। इनमें से एक मामला 2017 से 2019 के बीच रिलायंस कंपनी द्वारा यस बैंक को कथित तौर पर 3,000 करोड़ रुपये का चूना लगाने से संबंधित है.