गोवा अग्निकांड मामले के संदर्भ में भारत की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लूथरा बंधुओं के ठिकानों पर छापेमारी की है. यह कार्रवाई गोवा से लेकर दिल्ली तक आठ विभिन्न स्थानों पर की जा रही है. जांच एजेंसी ने कई स्थलों पर छानबीन की है ताकि इस घटना से जुड़ी सभी संभावित साक्ष्य और कनेक्शन को खोजा जा सके. यह छापेमारी इस मामले की गहराई से जांच करने के लिए की जा रही है ताकि दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जा सके.