दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (DUSU) चुनावों के लिए वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों के अनुसार, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) तीन प्रमुख पदों पर बढ़त बनाए हुए है, जिसमें अध्यक्ष, सचिव और संयुक्त सचिव के पद शामिल हैं. वहीं, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) उपाध्यक्ष पद पर आगे चल रही है. अब तक सात राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है और लगभग 18 राउंड अभी बाकी हैं.