पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजन देशभर के आकर्षण का केंद्र रहता है. कोरोना संकट की वजह से हाई कोर्ट ने आदेश दिया है कि इस दौरान पंडालों में भीड़ की एंट्री नहीं होगी. पंडाल में एंट्री की लंबी प्रक्रिया है, जिसका पालन अनिवार्य हो गया है. वहीं कोलकाता के सबसे बड़े पंडालों में से एक चेतला अग्रणी पंडाल पर भी इस बार वैसी भीड़ नहीं है, जैसी हुआ करती थी. हर साल नवरात्रि के दिनों में इस पंडाल के दर्शन करने लाखों लोग आते थे लेकिन अब बेहद कम लोग आ रहे हैं. हमेशा ट्रैफिक जाम की स्थिति से जूझने वाले इस पंडाल पर कम लोग पहुंच रहे हैं. देखिए ग्राउंड रिपोर्ट, मनोज्ञा लोइवाल के साथ.