रावण को कोरोना वायरस होने की वजह से दशहरा उत्सव रद्द हो गया है. है ना चौंकाने वाली बात. एंबुलेंस की छत पर रखकर रावण का पुतला ले जाने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये दावा सोशल मीडिया पर किया जा रहा है. इस दावे के साथ एक वीडियो भी शेयर किया जा रहा है. आखिर क्या है इस वीडियो में. और क्या रावण के कोरोना पॉजिटिव होने का सच. देखें वीडियो.