बाढ़, लैंडस्लाइड और क्लाउडबर्स्ट के ट्रिपल अटैक ने देश के आधे से ज़्यादा हिस्से में तबाही मचाई है. सबसे गंभीर हालात पंजाब में हैं, जहां सामान्य से 341% ज़्यादा बारिश दर्ज की गई है. बरनाला जैसे जिलों में यह आंकड़ा लगभग 10 गुना अधिक है. रावी और सतलुज नदियों के रौद्र रूप के कारण 1000 से ज़्यादा गांव प्रभावित हुए हैं.