अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस से तेल खरीदना बंद करने का आश्वासन दिया है. इस पर भारत के विदेश मंत्रालय ने साफ कहा, 'हमारी प्राथमिकता ऊर्जा के संवेदनशील में भारतीय उपभोक्ताओं के हितों को सुरक्षित करना है.' ट्रंप के बयान के बाद रूस के डिप्टी पीएम अलेक्जैंडर नोवाक ने भी भरोसा जताया कि भारत-रूस की दोस्ती बरकरार रहेगी और तेल की आपूर्ति जारी रहेगी.