बिहार के सुपौल में राहुल गांधी की यात्रा के दौरान तिरंगे के अपमान का आरोप लगा है. बिहार बीजेपी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर यह आरोप लगाया है. बीजेपी ने अपने पोस्ट में लिखा है कि आरजेडी-कांग्रेस की यात्रा में तिरंगे को पैरों तले रौंदा गया. सहयोगी रोहित सिंह ने जानकारी दी कि सुपौल में यात्रा शुरू होने से पहले झंडे और तिरंगे का वितरण किया जा रहा था.