धर्मेंद्र प्रधान ने आजतक से खास बातचीत की. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में दो गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हुए हैं. एक रिकॉर्ड उज्ज्वला योजना से संबंधित है, जब पेट्रोलियम मंत्री रहते हुए इस योजना को लागू किया गया. दूसरा रिकॉर्ड शिक्षा मंत्री रहते हुए 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम से जुड़ा है. वक्ता के अनुसार, ये दोनों ही प्रधानमंत्री की परिकल्पना हैं. प्रधानमंत्री ने गरीब माताओं और बहनों के लिए घरेलू प्रदूषण से होने वाली मौतों को रोकने के लिए एलपीजी योजना का विचार दिया था. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, जो 34 साल के अंतराल के बाद बनी, उसमें भी प्रधानमंत्री ने सर्वाधिक समय लगाया.