दिवाली के जश्न की शुरुआत धनतेरस पर बंपर खरीदारी के साथ हुई है, वहीं अयोध्या में दीपोत्सव पर नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया गया और दिल्ली भी पहली बार भव्य दीपोत्सव से जगमगा उठी. अयोध्या से रिपोर्टर समर श्रीवास्तव ने बताया, '28,00,000 दिए इस वक्त राम की पैड़ी पर बिछा दिए गए हैं...और ये 28,00,000 दिए आप समझिये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे यानी की 26,00,000 दिए जैसे ही प्रज्वलित होंगे, एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन जाएगा.'