scorecardresearch
 
Advertisement

तमिलनाडु में मिली 'प्रलयकारी मछली', क्या आने वाली है कोई आपदा? देखें

तमिलनाडु में मिली 'प्रलयकारी मछली', क्या आने वाली है कोई आपदा? देखें

तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले के पवन में मछुआरों को एक बड़ी और फिश मिली है. इस मछली को 'डूम्सडे फिश' या 'प्रलयकारी मछली' भी कहा जाता है. यह मछली समुद्र की सतह से 200 से 1000 मीटर नीचे गहरे समुद्र में रहती है. जापान में ऐसी मान्यता है कि यदि यह मछली समुद्र के आसपास मिले, तो प्राकृतिक आपदा आ सकती है. जापान के लोग मानते हैं कि 'यह पानी के नीचे की भूकंपीय गतिविधि को भाप लेती है और इंसानों को चेतावनी देने के लिए सतह पर आ जाती है.'

Advertisement
Advertisement