दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तेज बारिश के कारण जलजमाव हो गया है. मौसम विभाग ने आज दिल्ली में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. राजधानी में मूसलाधार बरसात के कारण दिन में ही अंधेरा छा गया है और विजिबिलिटी कम हो गई है. सड़कों पर पानी भरने से गाड़ियों की रफ्तार धीमी हो गई है. आईटीओ, आरके पुरम, रिंग रोड, पंचकुइया रोड, सीपी क्राउन प्लेस, विकास मार्ग जैसे कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति है.