जिस कार को लेकर ड़ॉक्टर उमर निकलता है. पहले उसका बोनट पूरा बंद दिखता है। जब पार्किंग में कार जाती है तो वो बोनट हल्का खुला रहता है। फिर जब पार्किंग से कार निकलती है तो बोनट रस्सी से बंधा दिखता है. सवाल उठ रहा है कि क्या इसमें विस्फोटक रखे जाने या फिर कोई और टेरर लिंक का रिश्ता है? एनिमेशन से समझिए दिल्ली धमाके की कहानी.