27 दिसंबर की सुबह की शुरुआत दिल्ली-एनसीआर में बारिश के साथ हुई है. सुबह के 4 बजे से ही लगातार बारिश हो रही है और आने वाले कुछ घंटों के लिए ये अलर्ट अभी जारी है. आज यानि शुक्रवार और कल यानी शुक्रवार और शनिवार को बारिश होती रहेगी. बारिश का सिलसिला न सिर्फ दिल्ली बल्कि नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव तक जारी रहेगा. आज और कल दिल्ली मौसम केंद्र की ओर से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.