वैसे मौसम का मिजाज इस समय समझ से परे है. पूरे उत्तर भारत में हाड़ कंपाकर रख दिया है। इस पूरे सर्दी के मौसम में अभी तक कहीं बर्फ नहीं गिरी थी, लेकिन अब ये भी सिलसिला शुरू हो गया है और मायूस सैलानियों और बर्फ के मुरीदों की बांछें खिलने लगी हैं। कश्मीर में अब इस सीजन में पहली बार बर्फ की सफेद चादर बिछने लगी है, जाहिर है मौसम की महफिल सजने वाली है