राजधानी दिल्ली में कडाके की ठंड पड रही है. दिल्ली में सीजन का पहला कोल्ड डे रिकार्ड किया किया है. दिल्ली के साथ साथ एमपी, यूपी, हरियाणा, पंजाब में भी यही हाल है. कड़ाके की ठंड की वजह से कई राज्यों में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. दिल्ली और हरियाणा के स्कूलों में 15 जनवरी तक शीतकालनी छुट्टी हो गई है. राजस्थान में 8 जनवरी तक 8वीं तक के स्कूल बंद हैं. झारखंड में 12वीं तक के स्कूल 8 जनवरी तक बंद हैं. इसके अलावा अगर यूपी की बात करें तो नोएडा गाजियाबाद में 8वीं तक के स्कूल 10 जनवरी तक बंद कर दिए गए हैं. लखनऊ में 8वीं तक के स्कूल 8 जनवरी तक बंंद है.