राजधानी दिल्ली और यूपी के कई हिस्सो में आज मौसम का रुख बदल गया है. तेज आंधी के साथ-साथ बारिश भी जारी है जिससे काफी नुकसान हुआ है. इस बीच मौसम विभाग ने बारिश का नया अपडेट दिया है. बताया गया है कि दिन भर मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रह सकता है. मौसम विभाग के हिसाब बिहार, मेघालय, केरल, त्रिपुरा समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट है. देश के कई हिस्सों में बारिश होने से राहत तो मिली, लेकिन बारिश की वजह से लोगों को बत्ती गुल और जल भराव जैसी समस्याओं से भी गुजरना पड़ा. देखें किस राज्य में है कौन सा अलर्ट.