दिवाली की रात देश के कई हिस्सों में मातम लेकर आई. दिल्ली, मुंबई, गुजरात से लेकर बिहार तक पटाखों के कारण आगजनी की अनेक घटनाएं हुईं, जिनमें कई लोगों की जान चली गई और करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ. जहां मुंबई में एक रिहायशी इमारत में आग लगने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों समेत चार लोगों की मौत हो गई, वहीं गुजरात के जूनागढ़ में पटाखा जलाने को लेकर हुए विवाद में दिवेश चूड़ासमा नामक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.