इंडिगो एयरलाइन की उड़ानों में जारी संकट के बीच दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों के बैग्स फंस गए हैं और एयरपोर्ट पर बैग्स का भारी दबाव बना हुआ है. करीब ढाई सौ उड़ानें रद्द होने से दिल्ली और बेंगलुरु में फ्लाइट कैंसिलेशन का सिलसिला जारी है. इस वजह से यात्रियों को बैग्स मिलने में परेशानी हो रही है. वीडियो रिपोर्ट में इस समस्या की स्थिति और किस तरह से यात्रियों को इसकी समस्या का सामना करना पड़ रहा है, उसे दिखाया गया है.