मॉनसून ने आधे हिंदुस्तान में हाहाकार मचा रखा है. पहाड़ों में बादल फटने और शहरों में जलभराव की तस्वीरें सामने आ रही हैं. दिल्ली में चंद घंटों की बारिश ने राजधानी को तालाब में बदल दिया है. यह सवाल बार-बार उठता है कि आखिर दिल्ली क्यों डूब जाती है और कोई भी सरकार हालात क्यों नहीं बदल पाती.