दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित आस्था कुंज पार्क में एनकाउंटर के दौरान कुख्यात बदमाश भीम जोरा मारा गया. वह नेपाल का रहने वाला था और दिल्ली, गुजरात, हरियाणा में कई लूट और हत्या की वारदातों में शामिल था. मई 2024 में जंगपुरा इलाके में डॉक्टर योगेश चंद्र पॉल की घर में घुसकर हत्या और लूटपाट के मामले में वह वांछित था.