दिल्ली के सुभाष मार्ग पर लाल किले के पास एक कार में हुए धमाके से राजधानी दहल गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने खुद स्थिति का जायजा लिया और एक उच्च-स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं, जिसमें एनआईए और एनएसजी जैसी एजेंसियां शामिल हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है, 'हम सभी संभावनाओं को तराश रहे हैं और सभी संभावनाओं को ध्यान में रखकर इसकी गहन जांच की जाएगी'.