सर्दियों की शुरुआत के साथ ही दिल्ली-एनसीआर की हवा एक बार फिर 'बेहद खराब' श्रेणी में पहुंच गई है. राजधानी के कई इलाकों जैसे आनंद विहार, द्वारका, जहांगीरपुरी और डीयू कैंपस में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 के स्तर को पार कर गया है. आसपास के राज्यों में पराली जलाने की घटनाओं को इस स्थिति का एक प्रमुख कारण माना जा रहा है.