मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय गोकुलपुर से एक गंभीर खबर आई है जहां बच्चों के लिए बनाए गए मिड डे मील में मृत मेढक पाया गया. वीडियो के माध्यम से यह दावा किया गया कि मिड डे मील में परोसी गई सब्जी में मेढक मरा हुआ था. इस मामले पर जिला शिक्षा अधिकारी हरिओम चतुर्वेदी ने स्पष्ट किया है कि वीडियो की जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.