दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान दित्वाह की गति लगभग सात किलोमीटर प्रति घंटे है जो उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और अब यह उत्तर तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों के नजदीक पहुंच चुका है. तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में अलर्ट जारी किया गया है. तमिलनाडु में राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की अट्ठाईस टीमें तैनात की गई हैं.