चक्रवाती तूफान बिपरजॉय 14 जून की सुबह गुजरात के कच्छ के जखाऊ पोर्ट पर सबसे पहले हिट करेगा. तूफान की रफ्तार 125 से 135 किलोमीटर प्रतिघंटे तक होगी जो 155 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. मौसम विभाग ने इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी कर रखा है मतलब सभी एजेंसीज तैयारी कर लें.
Cyclone Biparjoy will first hit the Jakhau port of Kutch in Gujarat on the morning of June 14. The speed of the storm will be from 125 to 135 kilometers per hour, which can reach up to 155 kilometers per hour.