शिरडी में पूरे 10 महीने बाद साईं पालकी निकली है. हजारों श्रद्धालु सड़कों पर दर्शन के लिए मौजूद थे. कोविड के कारण बीते साल 17 मार्च से हर गुरुवार को निकलने वाली साईं पालकी बंद थी. साईं मंदिर ट्रस्ट ने पुख्ता इंतजाम के साथ साईं पालकी निकाली. साईं पालकी देख भक्तों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. इस वीडियो में देखें कैसे धूमधाम से 10 महीने बाद निकाली गई साईं पालकी.
After 10 months Sai Palki was carried out in Shirdi. Thousands of devotees were seen enjoying the Sai Palki. Watch the video.