भारत में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को बच्चों के लिए मंजूरी मिल गई है. शनिवार को DCGI ने Covaxin की बच्चों को दी जाने वाली वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. 12 से 18 साल के बच्चे को ये वैक्सीन आपातकाल स्थिति में दी जा सकेगी. बता दें कि देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच राहत की खबर है. देश में ओमिक्रॉन के कुल मामलों की संख्या 438 तक पहुंच गई है. ऐसे में बच्चों के लिए अपातकाल में इस वैक्सीन के उपयोग की मंजूरी बड़ी राहत है. पिछले काफी समय से ही बच्चों के टीकाकरण को लेकर अभिभावक बेहद चिंतित हैं. देखिए.
The Drug Controller General of India (DCGI) on Saturday approved Covaxin for emergency use for children above 12 years. The approval is for children between 12 to 18 years of age only. Watch this video.