कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम एक हाई लेवल मीटिंग बुलाई. तकरीबन एक घंटे तक चली इस बैठक में प्रधानमंत्री का मुख्य 4 बातों पर फोकस रहा. पीएम ने इस दौरान अफसरों को प्रभावी कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, कोविड टेस्ट में तेजी लाने, वैक्सीनेशन में इजाफा करने के साथ-साथ हेल्थ के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिला स्तर से शुरू करके राज्यों में स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत किया जाए.
मीटिंग में 25 नवंबर 2021 के बाद से ओमिक्रॉन को लेकर उठाए गए तमाम कदमों के बारे में पीएम को जानकारी दी गई. इस दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों के लिए पहली एडवाइजरी जारी की थी. वहीं, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए ट्रेवलिंग गाइडलाइन, कोविड को लेकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ समीक्षा बैठकें, टीकाकरण में तेजी लाने, ऑक्सीजन आपूर्ति उपकरणों को लगाने के संबंध के बारे में भी अफसरों ने प्रधानमंत्री को जानकारी दी.
इन अफसरों ने दिया PM को पूरा ब्यौरा
बैठक में कैबिनेट सचिव डॉ. वी.के.पॉल, सदस्य (स्वास्थ्य), नीति आयोग, एके भल्ला, गृह सचिव, राजेश भूषण, सचिव (MoHFW), सचिव (फार्मास्युटिकल); डॉ राजेश गोखले, सचिव (जैव प्रौद्योगिकी); डॉ. बलराम भार्गव, डीजी आईसीएमआर; वैद्य राजेश कोटेचा, सचिव (आयुष); दुर्गा शंकर मिश्रा, सचिव (शहरी विकास); आर.एस. शर्मा सीईओ एनएचए; प्रो. के. विजय राघवन (भारत सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार) अन्य वरिष्ठ अफसर शामिल हुए.
राज्यों को सहयोग के निर्देश
पीएम ने अफसरों को सभी स्तरों पर उच्च स्तर की सतर्कता बनाए रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में केंद्र को राज्यों के साथ घनिष्ठता समन्वय में काम करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि महामारी के खिलाफ सक्रिय, केंद्रित, सहयोगात्मक और सहकारी लड़ाई की रणनीति होनी चाहिए. अब कम टीकाकरण, कोरोना के बढ़ते मामलों, अपर्याप्त स्वास्थ्य ढांचे वाले राज्यों में उनकी सहायता के लिए केंद्र अपना दल भेजेगा.
अबतक 346 केस
कोरोना के नए वैरिएंट के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में अबतक 346 केस सामने आ चुके है. जिसमें महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 88, दिल्ली में 57, तेलंगाना 38, तमिलनाडु में 34, केरल में 29 और हरियाणा में पहला मामला सामने आ चुका है.
MP में नाइट कर्फ्यू
ओमिक्रॉन के बढ़ते हुए केसों को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने कोरोना नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है. ये नाइट कर्फ्यू आज रात से अगले आदेश तक जारी रहेगा. नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा. इसके साथ ही मध्य प्रदेश में 18 साल से ऊपर उम्र के वैक्सीन की दोनों डोज लेने के बाद ही सिनेमा घरों, जिम, कोचिंग क्लास, क्लब में एंट्री ले पाएंगे.