scorecardresearch
 
Advertisement

Ground Report: Pune में रुका Corona Vaccination, Syringe की कमी आई आड़े

Ground Report: Pune में रुका Corona Vaccination, Syringe की कमी आई आड़े

पुणे शहर में पिछले दो दिनों से कोरोना का टीकाकरण बंद है और ये चौकाने वाली जानकारी दी है पुणे शहर के महापौर मुरलीधर मोहोल ने. आजतक से खास बातचीत में महापौर मुरलीधर मोहोल ने बताया कि शहर के सरकारी अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में कोरोना महामारी पर नियंत्रण लाने वाले टिके उपलब्ध हैं. लेकिन पिछले दो दिनों से सिरिंज या इंजेक्शन ही नहीं मिल रहे. महापौर मुरलीधर मोहोल के मुताबिक शहर में अभी तक 43 लाख टीकाकरण पूरा हो चूका है और आने वाले कुछ ही दिनों में अब महानगर पालिका खुद इंजेक्शन खरीदेगी और टीकाकरण शुरू करेंगी. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement