संसद में पक्ष और विपक्ष के बीच सवाल पूछने को लेकर तीखी बहस हुई. एक प्रवक्ता ने कहा कि विपक्ष के सवाल पाकिस्तान के अखबारों में छपते हैं, जिससे देश की प्राथमिकता पर सवाल उठते हैं. वहीं, दूसरे वक्ता ने कहा कि सरकार से सवाल पूछना लोकतंत्र की खूबसूरती है और इससे देश और नागरिकों का भला होगा.