रॉबर्ट वाड्रा से ईडी ने लगातार दूसरे दिन पूछताछ की, जो करीब 5 घंटे तक चली. कांग्रेस ने देशभर में ईडी की कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. वाड्रा ने कहा कि उन्होंने 2019 में सभी सवालों के जवाब दे दिए थे और मनोहर लाल सरकार के समय उन्हें क्लीन चिट मिल चुकी है. उन्होंने ईडी की कार्रवाई को राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित बताया.