नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है. केंद्र सरकार, कांग्रेस पार्टी पर कृषि कानूनों को लेकर राजनीति करने का आरोप लगा रही है. बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस ने 2014 के मैनिफेस्टो में APMC एक्ट को समाप्त करेगी. 2014 में कांग्रेस ने अपने मैनिफेस्टो में इंग्लिश में लिखा हैं कि APMC एक्ट को Repeal करेगी और हिंदी में लिखा कि हम इस कानून में संशोधन करेंगे, जो हम कर रहे हैं. कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने बीजेपी के सभी आरोपों को खारिज किया और कहा कि मोदी सरकार किसान विरोधी है. मनीष तिवारी ने सवाल उठाया कि एनडीए के कार्यकाल में एफसीआई 3.5 लाख करोड़ के कर्ज में कैसे दब गई? देखें चित्रा त्रिपाठी के साथ उनका एक्सक्लूसिव इंटरव्यू.