केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो) किसान नेता हनन मुल्ला ने कहा कि सरकार और किसानों के बीच कल होनी वाली बैठक नहीं होगी. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि किसान नेताओं को कल लिखित में प्रस्ताव भेजा जाएगा. किसान नेता सरकार के प्रस्ताव पर बैठक करेंगे.
बैठक के बाद किसान नेताओं ने कहा कि सरकार कल प्रस्ताव देगी. गृह मंत्री ने लिखित में प्रस्ताव देने की बात कही है. प्रस्ताव पर किसान विचार करेंगे. किसान नेता हनन मुल्ला ने कहा कि संशोधन के लिए सरकार लिखित प्रस्ताव देगी. यानी कि आज की बैठक भी बेनतीजा रही है. हनन मुला ने ये भी कहा कि कल सरकार के साथ होने वाली बैठक नहीं होगी.
दिल्ली स्थित ICAR के गेस्ट हाउस में गृह मंत्री अमित शाह और 13 किसान नेताओं की बातचीत जारी है. ये मुलाकात कृषि कानूनों को लेकर हो रही है. कल सरकार और किसानों के बीच छठे राउंड की बातचीत से पहले इस बैठक को अहम माना जा रहा है.
किसान नेताओं और गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात शुरू हो गई है. ये मुलाकात ICAR गेस्ट हाउस में हो रही है. बैठक में 13 किसान नेता शामिल हो रहे हैं.
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हमारे संगठन को कहा गया था कि 13 संगठनों से गृह मंत्री मिलना चाहते हैं. इसीलिए हम यहां पर आए. किसान नेताओं में राकेश टिकैत तो नजर आए, लेकिन बाकी किसान नेता नहीं पहुंचे. इस दौरान राकेश टिकैत का संपर्क भी किसी अन्य किसान नेताओं से नहीं हो पा रहा था. राकेश टिकैत ने कहा कि हम अपने नेताओं से जानने की कोशिश कर रहे हैं कि वो कहां हैं. उन्होंने कहा कि कोर कमेटी के पास गृह मंत्री के साथ मीटिंग का मैसेज आया था. मुलाकात का समय 7 बजे दिया गया था. राकेश टिकैत ने कहा कि हो सकता है कि किसी दूसरी जगह पर गृह मंत्री के साथ मुलाकात हो.
गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक के लिए किसान नेताओं को इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च के गेस्ट हाउस में लेकर जाया गया है. इससे पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा था कि मुलाकात पर कुछ भी साफ नहीं है. हो सकता है जगह बदल जाए.
किसान नेताओं के साथ होने वाली बैठक से पहले गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली पुलिस के कमिश्नर की मुलाकात हुई है. करीब आधे घंटे ये मुलाकात चली है.
बैठक से पहले किसान नेता रुदरु सिंह मानसा ने कहा कि बीच का समाधान नहीं है. हम गृह मंत्री से सिर्फ हां या ना की मांग करेंगे. बता दें कि रुदरु सिंह मानसा भी उन किसान नेताओं में हैं जिनकी मुलाकात अमित शाह से होने वाली है.
कल किसान नेताओं और सरकार के बीच होने वाली बैठक से पहले गृह मंत्री अमित शाह के साथ किसान नेताओं की इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है. किसानों के आंदोलन के बीच इसे सबसे बड़ी बैठक भी कहा जा रहा है. क्या इस बैठक से बात बनेगी. क्या कृषि कानूनों पर गृह मंत्री किसानों को समझाने में कामयाब होंगे. इन सभी सवालों के जवाब इस बैठक के बाद मिल सकते हैं. अब तक सरकार और किसानों के बीच जो पांच राउंड की वार्ता हुई हैं, वो सभी बेनतीजा रही है. एक ओर जहां सरकार कृषि कानूनों में संशोधन करने को तैयार है तो वहीं किसान कृषि कानून वापस लेने की मांग पर अड़े हैं. किसान कृषि कानून में संशोधन के प्रस्ताव को ठुकरा चुके हैं.
किसानों ने कृषि कानूनों के विरोध में आज भारत बंद बुलाया था. किसान संगठनों ने सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक भारत बंद का आह्वान किया था और शांतिपूर्ण प्रदर्शन की बात कही थी. हालांकि, देश के अलग-अलग हिस्सों में दो दर्जन से अधिक राजनीतिक दलों ने भी भारत बंद का समर्थन किया. किसान संगठनों ने दिल्ली, यूपी, हरियाणा और पंजाब की सीमाओं पर व्यापक प्रदर्शन किया.
कृषि कानून के खिलाफ पंजाब और अन्य राज्यों के किसान दिल्ली की सीमाओं पर पिछले 13 दिनों से डटे हुए हैं. किसान लगातार कृषि कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं और इसको लेकर सरकार के साथ अबतक पांच राउंड की बात हो गई है. किसानों ने पहले ही भारत बंद का आह्वान किया था लेकिन 9 दिसंबर को होने वाली सरकार के साथ वार्ता में शामिल होने की सहमति भी जताई थी.
गृह मंत्री अमित शाह से किसान नेता राकेश टिकैत, गुरनाम सिंह चढूनी, हनन मुला, शिव कुमार कक्का जी, बलवीर सिंह राजेवाल, रुलदू सिंह मानसा, मंजीत सिंह राय,बूटा सिंह, हरिंदर सिंह लखोवाल, दर्शन पाल, कुलवंत सिंह संधू, बोध सिंह मानसा और जगजीत सिंह ढलेवाल मुलाकात करेंगे.
गृह मंत्री अमित शाह और किसानों नेताओं के बीच ये बैठक तब हो रही है, जब बुधवार को किसानों और सरकार के बीच छठे राउंड की बात होनी है. किसान संगठन इससे पहले भी कई बार मांग करते आए हैं कि कृषि कानून के मसले पर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को बात करनी चाहिए. हालांकि, सरकार और किसानों के बीच होने वाली चर्चा में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल सरकार की ओर से अगुवाई कर रहे हैं.
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि गृह मंत्री के साथ होनी वाली बैठक में 14-15 किसान नेता शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम अपनी मांगों पर अभी भी टिके हैं और गृह मंत्री अमित शाह से उन्हीं मसलों पर बात करेंगे. किसान नेता राकेश टिकैत ने उम्मीद जताई है कि गृह मंत्री के साथ बैठक में कुछ पॉजिटिव निष्कर्ष निकलेगा.