scorecardresearch
 
Advertisement

शाह संग बैठक: किसानों को आज लिखित प्रस्ताव देगी सरकार, कृषि कानून वापस लेने से इनकार

aajtak.in | नई दिल्ली | 09 दिसंबर 2020, 12:24 AM IST

केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का हल्ला बोल जारी है. दिल्ली बॉर्डर पर 13 दिनों से किसानों का आंदोलन चल रहा है. आज गृह मंत्री अमित शाह और 13 किसान नेताओं की मुलाकात हुई. सरकार ने कृषि कानूनों को वापस लेने से इनकार कर दिया है. किसान नेता हनन मुल्ला के मुताबिक, सरकार कल लिखित में प्रस्ताव देगी, जिसपर किसान विचार करेंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी
  • गृह मंत्री अमित शाह और किसान नेताओं की मुलाकात
  • बैठक में 13 किसान नेता हुए शामिल
  • किसानों को लिखित में प्रस्ताव देगी सरकार
11:26 PM (4 वर्ष पहले)

किसान नेता ने क्या कहा

Posted by :- Devang Gautam

किसान नेता हनन मुल्ला ने कहा कि सरकार और किसानों के बीच कल होनी वाली बैठक नहीं होगी. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि किसान नेताओं को कल लिखित में प्रस्ताव भेजा जाएगा. किसान नेता सरकार के प्रस्ताव पर बैठक करेंगे.

11:09 PM (4 वर्ष पहले)

सरकार कल देगी प्रस्ताव: किसान नेता

Posted by :- Devang Gautam

बैठक के बाद किसान नेताओं ने कहा कि सरकार कल प्रस्ताव देगी. गृह मंत्री ने लिखित में प्रस्ताव देने की बात कही है. प्रस्ताव पर किसान विचार करेंगे. किसान नेता हनन मुल्ला ने कहा कि संशोधन के लिए सरकार लिखित प्रस्ताव देगी. यानी कि आज की बैठक भी बेनतीजा रही है. हनन मुला ने ये भी कहा कि कल सरकार के साथ होने वाली बैठक नहीं होगी.

10:02 PM (4 वर्ष पहले)

एक घंटे से जारी है बातचीत

Posted by :- Devang Gautam

दिल्ली स्थित ICAR के गेस्ट हाउस में गृह मंत्री अमित शाह और 13 किसान नेताओं की बातचीत जारी है. ये मुलाकात कृषि कानूनों को लेकर हो रही है. कल सरकार और किसानों के बीच छठे राउंड की बातचीत से पहले इस बैठक को अहम माना जा रहा है. 

9:18 PM (4 वर्ष पहले)

गृह मंत्री और किसान नेताओं की मुलाकात शुरू

Posted by :- Devang Gautam

किसान नेताओं और गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात शुरू हो गई है.  ये मुलाकात ICAR गेस्ट हाउस में हो रही है. बैठक में 13 किसान नेता शामिल हो रहे हैं. 

Advertisement
9:08 PM (4 वर्ष पहले)

मुलाकात पर सस्पेंस

Posted by :- Devang Gautam

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हमारे संगठन को कहा गया था कि 13 संगठनों से गृह मंत्री मिलना चाहते हैं. इसीलिए हम यहां पर आए. किसान नेताओं में राकेश टिकैत तो नजर आए, लेकिन बाकी किसान नेता नहीं पहुंचे. इस दौरान राकेश टिकैत का संपर्क भी किसी अन्य किसान नेताओं से नहीं हो पा रहा था. राकेश टिकैत ने कहा कि हम अपने नेताओं से जानने की कोशिश कर रहे हैं कि वो कहां हैं. उन्होंने कहा कि कोर कमेटी के पास गृह मंत्री के साथ मीटिंग का मैसेज आया था. मुलाकात का समय 7 बजे दिया गया था. राकेश टिकैत ने कहा कि हो सकता है कि किसी दूसरी जगह पर गृह मंत्री के साथ मुलाकात हो.

7:59 PM (4 वर्ष पहले)

किसान नेताओं को गेस्ट हाउस में लेकर जाया गया

Posted by :- Devang Gautam

गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक के लिए किसान नेताओं को इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च के गेस्ट हाउस में लेकर जाया गया है. इससे पहले किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा था कि मुलाकात पर कुछ भी साफ नहीं है. हो सकता है जगह बदल जाए. 
 

7:48 PM (4 वर्ष पहले)

गृह मंत्री और दिल्ली पुलिस कमिश्नर की हुई मुलाकात

Posted by :- Devang Gautam

किसान नेताओं के साथ होने वाली बैठक से पहले गृह मंत्री अमित शाह और दिल्ली पुलिस के कमिश्नर की मुलाकात हुई है. करीब आधे घंटे ये मुलाकात चली है. 
 

7:30 PM (4 वर्ष पहले)

'गृह मंत्री से सिर्फ हां या ना की मांग'

Posted by :- Devang Gautam

बैठक से पहले किसान नेता रुदरु सिंह मानसा ने कहा कि बीच का समाधान नहीं है. हम गृह मंत्री से सिर्फ हां या ना की मांग करेंगे. बता दें कि रुदरु सिंह मानसा भी उन किसान नेताओं में हैं जिनकी मुलाकात अमित शाह से होने वाली है. 

7:13 PM (4 वर्ष पहले)

कल की वार्ता से पहले सबसे बड़ी बैठक

Posted by :- Devang Gautam

कल किसान नेताओं और सरकार के बीच होने वाली बैठक से पहले गृह मंत्री अमित शाह के साथ किसान नेताओं की इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है. किसानों के आंदोलन के बीच इसे सबसे बड़ी बैठक भी कहा जा रहा है. क्या इस बैठक से बात बनेगी. क्या कृषि कानूनों पर गृह मंत्री किसानों को समझाने में कामयाब होंगे. इन सभी सवालों के जवाब इस बैठक के बाद मिल सकते हैं. अब तक सरकार और किसानों के बीच जो पांच राउंड की वार्ता हुई हैं, वो सभी बेनतीजा रही है. एक ओर जहां सरकार कृषि कानूनों में संशोधन करने को तैयार है तो वहीं किसान कृषि कानून वापस लेने की मांग पर अड़े हैं. किसान कृषि कानून में संशोधन के प्रस्ताव को ठुकरा चुके हैं.

Advertisement
6:41 PM (4 वर्ष पहले)

किसानों ने आज बुलाया था भारत बंद 

Posted by :- Devang Gautam

किसानों ने कृषि कानूनों के विरोध में आज भारत बंद बुलाया था. किसान संगठनों ने सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक भारत बंद का आह्वान किया था और शांतिपूर्ण प्रदर्शन की बात कही थी. हालांकि, देश के अलग-अलग हिस्सों में दो दर्जन से अधिक राजनीतिक दलों ने भी भारत बंद का समर्थन किया. किसान संगठनों ने दिल्ली, यूपी, हरियाणा और पंजाब की सीमाओं पर व्यापक प्रदर्शन किया. 

6:40 PM (4 वर्ष पहले)

अबतक पांच राउंड की हो चुकी है बात

Posted by :- Devang Gautam

कृषि कानून के खिलाफ पंजाब और अन्य राज्यों के किसान दिल्ली की सीमाओं पर पिछले 13 दिनों से डटे हुए हैं. किसान लगातार कृषि कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं और इसको लेकर सरकार के साथ अबतक पांच राउंड की बात हो गई है. किसानों ने पहले ही भारत बंद का आह्वान किया था लेकिन 9 दिसंबर को होने वाली सरकार के साथ वार्ता में शामिल होने की सहमति भी जताई थी.

6:13 PM (4 वर्ष पहले)

ये किसान नेता करेंगे मुलाकात

Posted by :- Devang Gautam

गृह मंत्री अमित शाह से किसान नेता राकेश टिकैत, गुरनाम सिंह चढूनी, हनन मुला, शिव कुमार कक्का जी, बलवीर सिंह राजेवाल, रुलदू सिंह मानसा, मंजीत सिंह राय,बूटा सिंह, हरिंदर सिंह लखोवाल, दर्शन पाल, कुलवंत सिंह संधू, बोध सिंह मानसा और जगजीत सिंह ढलेवाल मुलाकात करेंगे.
 

6:01 PM (4 वर्ष पहले)

कल सरकार और किसान नेताओं के बीच छठे दौर की वार्ता

Posted by :- Devang Gautam

गृह मंत्री अमित शाह और किसानों नेताओं के बीच ये बैठक तब हो रही है, जब बुधवार को किसानों और सरकार के बीच छठे राउंड की बात होनी है. किसान संगठन इससे पहले भी कई बार मांग करते आए हैं कि कृषि कानून के मसले पर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को बात करनी चाहिए. हालांकि, सरकार और किसानों के बीच होने वाली चर्चा में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल सरकार की ओर से अगुवाई कर रहे हैं.

6:00 PM (4 वर्ष पहले)

राकेश टिकैत ने क्या कहा

Posted by :- Devang Gautam

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि गृह मंत्री के साथ होनी वाली बैठक में 14-15 किसान नेता शामिल हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम अपनी मांगों पर अभी भी टिके हैं और गृह मंत्री अमित शाह से उन्हीं मसलों पर बात करेंगे. किसान नेता राकेश टिकैत ने उम्मीद जताई है कि गृह मंत्री के साथ बैठक में कुछ पॉजिटिव निष्कर्ष निकलेगा.

Advertisement
Advertisement