कांग्रेस कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है. यात्रा का आज 12वां दिन है. यात्रा के 12वें दिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ केरल के अलाप्पुझा के पुन्नापरा अरवुकड़ में आज की यात्रा की शुरुआत की. राहुल गांधी ने आज सुबह 6 बजे मछुआरों से भी मुलाकात की. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सियासी बयानों के तीर भी जारी हैं. कांग्रेस-बीजेपी एक दूसरे पर जमकर हमलावर हैं.