संसद के दोनों सदनों, लोकसभा और राज्यसभा, में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) और बिहार वोटर लिस्ट विवाद को लेकर जोरदार हंगामा जारी है. कल भारी हंगामे के बाद कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी, और आज भी गतिरोध बना हुआ है. विपक्ष ने इस मुद्दे पर संसद के बाहर भी विरोध प्रदर्शन किया है, जिसमें प्रियंका गांधी भी नजर आईं.