उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म सिटी को लेकर एक बहुत बड़ी मीटिंग की है. बेहद तेजी से योगी सरकार काम कर रही है. योगी सरकार के एक्शन पर फिल्म जगत से मनोज मुंतशिर, सौंदर्या रजनीकांत और प्रसिद्ध लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने केंद्र सरकार की तारीफ की. मनोज मुंतशिर ने सबसे पहले यूपी में एक अलग फिल्म सिटी बनाने की मांग उठाई थी. मालिनी अवस्थी ने कहा कि सीएम योगी बेहद दृढ़ निश्चयी हैं. जो काम वो हाथ में लेते हैं उसे पूरा करते हैं. इससे यूपी में रोजगार बढ़ेगी.