संभल के सिविल जज विभांशु सुधीर का सुल्तानपुर तबादला हो गया है. संभल के नए CJM के रूप में आदित्य सिंह को नियुक्त किया गया है जिन्होंने जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने पर सुनवाई की थी और मस्जिद सर्वे का आदेश दिया था. विभांशु सुधीर का तबादला इस लिए चर्चा में है क्योंकि उन्होंने संभल हिंसा मामले में ASP अनुज चौधरी और इंस्पेक्टर अनुज तोमर समेत कई पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज करने का आदेश दिया था, जिसे संभल के एसपी ने अस्वीकार किया था.