कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने ऑपरेशन ब्लू स्टार को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इस सैन्य कार्रवाई को एक 'गलत तरीका' करार दिया, जिसकी कीमत तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. चिदंबरम ने दावा किया कि 'यह फैसला अकेले इंदिरा गांधी का नहीं था, बल्कि सेना, पुलिस, खुफिया विभाग और सिविल सर्विस का मिला-जुला फैसला था'.