लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ, उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया. इस अवसर पर बिहार के पटना, मुजफ्फरपुर, और भागलपुर से लेकर दिल्ली तक, गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा और व्रतियों ने 36 घंटे लंबे निर्जला उपवास को तोड़ा. इस महापर्व में आम लोगों के साथ-साथ कई राजनेताओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और छठी मैया की आराधना की.