उत्तर प्रदेश एटीएस ने छंगुर बाबा के धर्मांतरण से कमाए गए ₹500 करोड़ की जांच शुरू कर दी है. जांच में विदेशी फंडिंग की कई कड़ियाँ सामने आई हैं. छंगुर बाबा ने दुबई से लेकर सऊदी अरब तक धर्म परिवर्तन से पैसा कमाने का नेटवर्क फैला रखा था. खुलासा हुआ है कि छंगुर बाबा की ज़्यादातर प्रॉपर्टी दूसरों के नाम पर है.