Chardham Yatra: उत्तराखंड सरकार ने 3 मई से शुरू होने वाली चार धाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों की संख्या तय कर दी है. सरकारी आदेश में कहा गया है कि रोजाना 15 हजार श्रद्धालु बद्रीनाथ के दर्शन कर सकेंगे. जबकि केदारनाथ में 12 हजार, गंगोत्री में 7 हजार और यमुनोत्री में 4 हजार श्रद्धालुओं को ही प्रतिदिन दर्शन करने की अनुमति होगी. बता दें कि यह समय सीमा पहले 45 दिन के लिए लागू की गई है. दरअसल प्रदेश सरकार ने ये पाबंदियां कोविड संक्रमण के केसों में इजाफा होने की वजह से लगाई हैं. इसके साथ ही इस साल रिकॉर्ड संख्या में तीर्थयात्रियों के आने की संभावना है.