एक टीवी डिबेट में 'बुलडोजर मॉडल' और कानून व्यवस्था पर तीखी बहस हुई. एक पक्ष ने कहा कि "धर्म के नाम पर कोई भड़काएगा तो बुलडोजर पहुंचेगा" और यह 'योगी जी का बाहुबली मॉडल' है, जो पहले के 'टूटी साइकिल' मॉडल से अलग है, जहाँ साल में 200 दंगे होते थे. उनका दावा था कि अब उत्तर प्रदेश में कानून का राज है और माफियाओं को मिट्टी में मिलाया जा रहा है. वहीं, दूसरे पक्ष ने इस कार्रवाई को 'सामूहिक दंड' बताया और कहा कि देश संविधान और न्यायपालिका से चलेगा, बुलडोजर से नहीं.