संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया. लोकसभा में हंगामे के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. नेता विपक्ष राहुल गाँधी ने सदन से बाहर आकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि सरकार उन्हें सदन में बोलने नहीं देती. राहुल गाँधी ने आरोप लगाया कि रक्षा मंत्री और सरकार के अन्य लोगों को बोलने दिया जाता है, लेकिन विपक्ष के नेता को बोलने का मौका नहीं मिलता.